जेल से निकले चोर फिर की चोरी, गिरफ्तार

भोपाल 

             रश्मि अग्रवाल दुबे ,एडिशनल डीसीपी

भोपाल में चोरी के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.इसके तहत थाना कमलानगर को बड़ी सफलता हाथ लगी है.एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि पुलिस ने 3 शातिर नकबजनों को  गिरफ्तार किया है. जिसमे 6 चोरियों का खुलासा हुआ है. सोने , चांदी , जेवरात , नगदी सहित 3 मोटरसाइकल वाहन जब्त किए गए है...बरामद किए गए सामान की कीमत करीब साढ़े 13 लाख रुपए है. आरोपियों ने जेल से छूटने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करते थे और दिन के समय घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात करते थे. मास्टरमाइंड नियाज़ खान कर्नाटक से आकर साथियों के साथ  घटना को अंजाम देता था. आरोपी  नियाज़ खान, राजू खत्री, आबिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...इसने आरोपी नियाज़ खान , राजू खत्री पहले भी 3- 3 साल की जेल की हवा खा चुके है. भोपाल छोड़ने की तैयारी में आरोपी थे...उससे पहले ही पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अन्य चोरी की वारदातों के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है...


बाइट रश्मि अग्रवाल दुबे, एडिशनल डीसीपी