जयश्री की डायरेक्टर ने खाया जहर,सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री का नाम

 भोपाल


जयश्री गायत्री फूड्स डायरेक्टर ने खाया जहर

पायल मोदी के पति किशन मोदी का बयान

मैंने केंद्रीय मंत्री के वाट्सएप  पर शिकायत की

कई बार कॉल किए लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला

चन्द्र प्रकाश पांडे केंद्रीय मंत्री का साला है

वह अपने पॉवर का इस्तेमाल कर रहा है

मुझे 15 दिन पहले बोल दिया था कि ED छापा डालेगी

मुझसे पूछा था चूना भट्टी स्थित फ्लैट था कुछ

मेरे ससुर का फ्लैट था

वहां भी टीम पहुंची

मेरी पत्नी को परेशान किया गया

मेरी पत्नी ने ही सुसाइड नोट लिखा है

पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए

मैंने फर्जी लैब रिपोर्ट की डेढ़ साल पहले थाना में शिकायत की

CEO सुनील त्रिपाठी के खिलाफ FIR करवाई



पायल मोदी खुदकुशी मामले में एसीपी  अंजली रघुवंशी का बयान

महिला का अभी तक बयान नही आया है

सुसाइड नोट की पुष्टि महिला के बयान के आधार पर ही होगी

पायल मोदी के मामले में अभी जांच चल रही है

अभी डॉक्टरों से रिपोर्ट ली गई है